Blog of clients

...
20 जुलाई 2021

(वर्तमान में निष्कपट मेहनती एवं मन और हृदय से सीधे साधे मजदूर/श्रमिक वर्ग की वर्तमान समाजिक परिस्थितियों एवं उसके अधिकारो तथा सम्मान का हनन के सम्बन्ध में एक मजदूर/श्रमिक की पीड़ा)

हाँ क्योंकि मजदूर हूँ मै.....
पत्थर तो बहुत तोड़े हैं मैने पर कभी किसी पर फेंका नहीं,
सड़के तो बहुत बनायी पर कभी किसी पर कब्जा नहीं किया,
फसलें तो बहुत उगाई पर कभी कोठियो में भर कर न रखा,
ट्रेनों के टिकट तो मैने भी कई खरीदे पर कभी सीटों पर न बैठ पाया,
यूँ तो आये दिन तुम अपने अधिकारों के छीने जाने की दुघाई देते हो
पर मौका मिलते ही खुद मुझसे भी छीन लेते हो,
हाँ क्योंकि मजदूर हूँ मै......
हाँ कभी कभी नंगे तो दोनों के बदन होते है पर मेरी गरीबी दिखाती है
और तुम्हारी अमीरी, हमारा मजबूर होना, तो तुम्हारा माडर्न होना,
तुम्हारे ही आकड़े चीख चीख कर कहती है की हमे पोषण नहीं मिलता
फिर भी अपना पौष्टिक शरीर भी हमसे ही ढुलवाते हो,
हाँ क्योंकि मजदूर हूँ मै..........
यूँ तो सफाई दोनो को पसन्द है तुम्हे भी हमे भी
पर हम सफाई करके भी गंदे कहलाते हैं और तुम गंदगी करके भी साफ,
हाँ क्योंकि मजदूर हूँ मै........
बेशक कारखानों, खेतों सड़को, झुग्गी झोपड़ीयों के अलावा और कहीं रहनें लायक न हों हम,
पर कभीं कभी बहुत काम की चीज हो जाता हूँ मैं, कभी तुम्हारे चैनलो की टीआरपी बढ़ाने,
कभी समाचार पत्रों के हेडिंग, तो कभी नेता जी के भाषणों की शोभा बढ़ा देता हूँ मै,
हाँ क्योंकि मजदूर हूँ मै..........
सच है की पाँच सितारा होटलो में पिज्जा बर्गर नहीं खाता पर झोपड़ी मे माड़ भात ही प्यार से खाता हूँ मैं
नहीं आती कागज कलम की जदूगरी की एक का चार चार का एक कर पाऊँ मै
तभी कभी कभी सौ का काम करके भी पचास पाता हूँ मैं
हाँ क्योंकि मजदूर हूँ मै..........
वो अलग बात है कि चिन्ता तो दोनो को होती है भरने की पर तुम्हें तिजोरी और मुझे पेट क्योंकि
अनपढ़ हूँ पर ईमानदार हूँ, सीधा हूँ पर सच्चा हूँ, बेशक गरीब हूँ पर चोर नहीं हूँ,
हाँ मजबूर हूँ मै क्योंकि मजदूर हूँ मैं........

विवेक कुमार
(वरिष्ठ सहायक)
जनपद न्यायालय, अमेठी
सम्बद्ध मा0 उच्च न्यायालय

suggestions

न्यायिक कर्मचारी के परिप्रेक्ष्य में
‘कर्मचारी एकता’ शब्द की समीक्षा

(भागवत शुक्ल)

‘कर्मचारी एकता’’ शब्द है जो सुनने में काफी अच्छा लगता है लेकिन दीवानी न्यायालय कर्मचारियों में यह शब्द कितना प्रभावी और सार्थक है इसकी समीक्षा करने की आवश्यकता है।

View blog →

अस्तित्व की तलाश में

(नरेन्द्र विक्रम सिंह)

अधीनस्थ न्यायपालिका के कर्मचारी आज तक न्यायपालिका में अपने अस्तित्व की तलाश की जद्दोजहद में है। हम कार्य करते है न्यायपालिका में समस्त न्यायिक कार्यों को हमारे ही हाथो से गुजरना है।

View blog →

हौसले बुलंद होंगे तो बुलंदी मिलती है

(अभिषेक सिंह)

दोस्तों हमें लगता है कि कोई आएगा और हमारी सारी समस्याओं का समाधान कर देगा यही विचार हम अपने कार्य क्षेत्र के विषय में भी सोचते हैं और चाहते हैं कि कोई आगे बढ़कर हमारी समस्याओं का समाधान करे।

View blog →

संगठन शक्ति है ‘‘संघे शक्ति कलयुगे’’

(सै0 मोहम्मद ताहा)

भारतीय लोकतंत्र में न्यायपालिका जैसे महत्वपूर्ण स्तम्भ के नींव के पत्थर के रूप में हम सभी का योगदान आम जनता को सुलभ न्याय दिलवाने में कम नही है। अधीनस्थ न्यायालय कर्मचारियों के अथक प्रयास से देश

View blog →

शंखनाद

(अभिषेक श्रीवास्तव)

प्रत्यक्ष हो या न हो, हम न्याय व्यवस्था के संचालक हैं।
अधिवक्ता और अधिकारी के मध्य स्थित सहायक हैं।
जो गिन ना सके उन पन्नों के संरक्षक कार्यपालक हैं।

View blog →

(वर्तमान में निष्कपट मेहनती एवं मन और हृदय से सीधे साधे मजदूर/श्रमिक वर्ग की वर्तमान समाजिक परिस्थितियों एवं उसके अधिकारो तथा सम्मान का हनन के सम्बन्ध में एक मजदूर/श्रमिक की पीड़ा)

(विवेक कुमार)

हाँ क्योंकि मजदूर हूँ मै.....
पत्थर तो बहुत तोड़े हैं मैने पर कभी किसी पर फेंका नहीं, सड़के तो बहुत बनायी पर कभी...

View blog →